रायपुर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मंदिर हसौद तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक दिनेश कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक मंदिर हसौद तहसील कार्यालय में पदस्थ कार्यालय सहायक दिनेश कुमार गोस्वामी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घूम-घूमकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रहे थे। राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर एसडीएम, आरंग ने जांच की थी। शिकायत सही पाये जाने पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर दिनेश गोस्वामी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में गोस्वामी को जिला निर्वाचन कार्यालय, सामान्य निर्वाचन शाखा में संलग्न किया गया है। देखें आदेश :

You missed

error: Content is protected !!