गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के गौरेला के अमरकंटक रोड निवासी हाजी मो शमीम इराकी की पुत्री एवं हाजी मो शहाबुद्दीन इराकी की पोती डॉ साहिबा इराकी को छत्तीसगढ़ मे प्रथम स्थान आने एवं छत्तीसगढ़ के बीएमएस समस्त पाठ्यक्रम मे प्रथम स्थान आने पर 26 जनवरी के अवसर पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मैमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी, रायपुर मे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ की एकमात्र आयुष विश्वविध्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित बीएमएस पाठयक्रम 2022 मे महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस, राजनांदगांव की छात्रा साहिबा इराकी ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएमएस के साढ़े चार वर्ष के पाठ्यक्रम मे हर वर्ष प्रथम स्थान अर्जित किया। इस सफलता पर परिवारजनो एवं भाई बहनो ने अत्यंत ख़ुशी जाहिर की।

डॉ साहिबा इराकी ने बताया कि इस कार्यक्षेत्र मे जाने की सर्वाधिक प्रेरणा मुझे मेरे बड़े पापा (अब्दुल समद), माता-पिता ( मो शमीम इराकी – रुकसाना बेगम ) से मिली। डॉ साहिबा की इस उपलब्धि का श्रेय महावीर कॉलेज के डीन डॉ एस. के. नंदा एवं समस्त शिक्षकगण तथा नगर के पूर्व प्रधानाध्यापक मो हसन, अरविन्द तिवारी तथा अग्रसेन शिशु मंदिर स्कूल के शिक्षकगण को जाता है। डॉ साहिबा को स्वर्ण पदक मिलने पर नगर वासियों ने इराकी परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Loading

error: Content is protected !!