रायपुर। राजधानी में पुलिस की वर्दी पहने के महिला घूमती नजर आयी। ये महिला अपने आप को टिकरापारा थानाक्षेत्र की हेड कांस्टेबल बताती थी। जब पुलिस ने इस महिला को पकड़कर पूछताछ की तब उसके फर्जी होने का राज खुला। हालांकि इस महिला का वर्दी पहनने का उद्देश्य क्या था और इस वर्दी के एवज में उसने क्या-क्या खेल किए इसकी पूछताछ अभी पुलिस कर रही है, जिसके बाद उम्मीद है कि कई चौंकाने वाले खुलासा हो सकते है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला को कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनने तथा टोकन धारण किए हालत में पाए जाने धारा 171 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम मल्लिका गिरी है। ये आरोपिया मठपुरैना में ही रहती है।

Loading

error: Content is protected !!