रायपुर। उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी रेल मण्डल के छपरा यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के चलते कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग–छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस बलिया रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होगी और यह गाड़ी बलिया से ही दुर्ग के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी दिनांक 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक दुर्ग एवं बलिया के बीच ही चलेगी । जिसकी जानकारी इस प्रकार हैः-

बलिया तक चलने वाली गाड़ी इस प्रकार है:-

  1. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को छ्परा के स्थान पर बलिया से रवाना होगी, नवम्बर माह में 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को तथा दिनांक 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 02, 04, 05, 07, 09, एवं 11 जनवरी, 2024 को बलिया से दुर्ग के लिए रवाना होगी ।
  2. 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को नवम्बर माह में 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को, दिसम्बर माह में दिनांक 1, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को बलिया तक ही चलेगी ।

Loading

error: Content is protected !!