दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के हुए चुनाव के दौरान पाटन के कुरूदडीह के प्राइमरी स्कूल में छत्तीसगढ़ के सीएम और दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। मतदान के बाद भूपेश बघेल ने जीत का दावा करते हुए कहा कि ‘अबकी बार 75 पार।’

भूपेश बघेल ने कहा कि हम 75 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। यहां लड़ाई एकतरफा है कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। सीएम बघेल ने यह भी कहा कि हमने किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, मज़दूरों के लिए जो गारंटी दी है उस गारंटी का ही नतीजा है कि बूथों में लोग बढ़-चढ़कर पहुंचे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!