Trending Now

जशपुर। सरगुजा संभाग के संयुक्त शिक्षा संचालक संजय गुप्ता ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामला जशपुर जिले के दुलदुला विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतराटोली का है, जहां के शिक्षक (एल.बी.) भुवनेश्वर सूर्यवंशी को निलंबित किया है।

ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर नहीं हुई कार्रवाई

दरअसल स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार, गाली गलौज करने तथा अध्यापन कार्य न कराये जाने की शिकायत की थी, वहीं इस शिकायत पर ग्राम पंचायत द्वारा संबंधित शिक्षक के विरूद्व कार्रवाई को लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके शिक्षा विभाग को भेजा गया। मगर महिनों बाद भी आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी।

विभागीय जांच के बाद गिरी गाज

अब इस मामले में संयुक्त संचालक, सरगुजा अम्बिकापुर संजय गुप्ता ने कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जशपुर के प्रस्ताव एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दुलदुला के जांच प्रतिवेदन के अनुसार भुवनेश्वर सूर्यवंशी, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतराटोली विकास खण्ड दुलदुला जिला जशपुर को संस्था के छात्र / छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, गाली गलौज करने तथा अध्यापन कार्य न कराये जाने का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया है।

भुवनेश्वर सूर्यवंशी, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतराटोली विकास खण्ड दुलदुला को निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा, जिला जशपुर अटैच किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!