रायपुर। एसीबी/ईओडब्ल्यू ने IPS जीपी सिंह के खिलाफ न्यायलय में चालान प्रस्तुत कर दिया है। चालान करीब 11 हजार पन्नों का है। इस मामले में जीपी सिंह, उनके माता पिता और 2 सगे भाई समेत कुल 5 लोगो को मुलजिम बनाया गया है।

अदालत में पेश नहीं हुए 4 अन्य आरोपी

यह चालान प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल की रायपुर कोर्ट में पेश हुआ। इस मामले में 4 अन्य आरोपी में पेश नहीं हुए, जिसके चलते कोर्ट ने जीपी सिंह के माता-पिता समेत 2 भाईयों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर अगली सुनवाई 4 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है।गौरतलब है कि जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति सहित कई मामले दर्ज हैं और वे पिछले डेढ़ महीने से रायपुर जेल में बंद हैं।

 

 

About Author

By admin

error: Content is protected !!