शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया। दरअसल ये अधिकारी EVM मशीन को पहले जमा करने की बजाए उसे लेकर रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंच गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र पोहरी के सेक्टर मजिस्ट्रेट गोपालपुर गणेश शंकर दीक्षित के कल ईवीएम मशीन लेकर इसे पहले जमा करने के बजाय इसे लेकर शहर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस बीच पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा एवं कार्यकर्ता मौके पर जा पहुंचे और हंगामा हुआ।

कलेक्टर चौधरी ने दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दो रिजर्व ईवीएम मशीन की पूरी यूनिट जिसको जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट गणेश शंकर दीक्षित को पहले जमा करना चाहिए था लेकिन वह इसे लेकर पहले वेयरहाउस ऑफिस में रुके उसके बाद शहर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंच गए। हालांकि यह दोनों मशीन रिजर्व तथा खाली थी।

Loading

error: Content is protected !!