0 EVM के स्ट्रांग रूम के पास जुआ खेल रहे थे पुलिस के जवान

बिलासपुर। कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग ने EVM का स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है। यहां पर तीसरे चरण के मतदान के लिए कर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। यहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलने बैठ गए। मौके पर हजारों रुपए के हार-जीत का दांव लग रहा था। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया, पुलिसकर्मियों के जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है

बताया जा रहा है, कि कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच गए थे, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान टाइम पास के लिए पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे और महफिल जमा लिया। अफसरों की नजर भी जुआरी पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ी। पर मोबाइल कैमरे में जुआ खेलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कैद हो गए। इधर पुलिसकर्मियों के जुआ खेलते वीडियो वायरल होने पर एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि दूसरे जवानों की पहचान होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!