Trending Now

रायपुर। पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के निवास और अन्य सभी ठिकानों पर आयकर विभाग द्वाराकी जा रही कार्यवाही अब खत्म हो गई है। पता चला है कि रायपुर, सरगुजा स्थित ठिकानों पर 5 दिन लगातार जांच के बाद आयकर की टीमें बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत कंप्यूटर सीपीयू लेकर वापस लौटीं।

कारोबारी के मकान को किया सील

आयकर विभाग की जांच शनिवार देर शाम पूरी हो गई। टीम ने भगत के करीबी एक कारोबारी राजू अग्रवाल के घर को सील कर दिया है।

अमरजीत भगत के संबंधित ठिकानों से अब तक 2 करोड़ से अधिक नगद रकम की बरामदगी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि रेड पूरी होने के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।

आयकर विभाग ने अमरजीत भगत के जिन ठिकानों पर दबिश दी, उनमें अंबिकापुर के निवास सह कार्यालय, रायपुर का निवास, सीतापुर कार्यालय, पाइप फैक्ट्री शामिल थे। इसके साथ ही आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के पीए राजेश वर्मा, करीबी पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर रुपेश नारंग के घर पर भी दबिश दी थी और दस्तावेज खंगाले थे। इसके अलावा उनसे जुड़े कारोबारी भी शामिल हैं।

You missed

error: Content is protected !!