रायगढ़। छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी रायपुर और छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा सिंधु बढ़ते कदम एवं सिंधी समाज रायगढ़ सहयोग से सिंधी पंचायती धर्मशाला में भव्य छेज नृत्य डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दस टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी टीमों को कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुरस्कृत किया गया।
सिंधु बढ़ते कदम रायगढ़ के मनीष रोहड़ा, सुरेश तलरेजा(बंटी) ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक दीपक उदासी ने सिंधी समाज के लिए एक से बढ़कर एक अपने ईष्ट देवता झूलेलाल जी और अन्य कई गाने गाकर उपस्थित समाज के लोगो मंत्र मुग्ध कर दिया। उत्साहित टीमों को केबिनेट दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी रायपुर के अध्यक्ष राम गिडलानी, उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, अकादमी के सदस्य श्रीमती राधा राजपाल, अमर बजाज, रोशन हब्लानी, दिलीप खटवानी, अमर पर्चानी, अर्जुन दास, सुरेश डेगानी, अशोक पंजवानी, मुरली पंजवानी ने अकादमी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार अनिल आहूजा और संतोष पुरुषवानी को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष गुरमुख दास बलेचा, ओमप्रकाश उदासी, पवन बसंतनी, चंद्रकांत पंजाबी, अशोक लालवानी, अजय बत्रा, नवीन चेतवानी, देवी हिंदुजा, दिलीप खुश्लानी, गोलू रोहड़ा, महेश जेठानी, किशोर तलरेजा, प्रकाश आहूजा, मनीष उदासी, संतोष पुरुषवानी, राजू हिंदुजा, मोती मोटवानी, राकेश तलरेजा, योगेश पंजाबी, विनोद गिरजा, रवि अंबवनी, शेखर हेमानी, राजकुमार बलेचा, राकेश वलेचा, हितेश बत्रा (गोलू) आदि सिंधी समाज के सभी लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाई।
राधा राजपाल सिंधी समाज अकादमी की सदस्य ने कहा कि महिलाओं की शक्ति सबसे ज्यादा रहती है, इस बार महिलाओं को बढ़-चढ़कर राजनीति में भाग लेना चाहिए। सिंधी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर छेज नृत्य में भाग लिया, बच्चे भी झूलेलाल के गीत पर झूम उठे। राधा राजपाल ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया कि हमारे सिंधी समाज में चेट्रीचंद की छुट्टियां घोषित हुई और भी बहुत सारे कार्य समाज के हम पूरा करेंगे। अंत में नारी शक्ति के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में मनीष रोहड़ा ने समाज का के सभी लोगो का आभार प्रकट किया गया।