Trending Now

रायपुर। महादेव सट्टा मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद ACB ने आज पहली कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने सट्टा एप के संचालकों के मददगार रहे दो हवाला कारोबारियों रितेश यादव, राहुल विकेट को गिरफ्तार किया है। रितेश को दिल्ली और राहुल को गोवा से गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि एसीबी की टीम ने राहुल, रितेश को रिमांड पर लेने कोर्ट में पेश किया है।

42 लाख रूपये सीज

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल, सट्टे की आय का हवाला मेनेजमेंट संभालता रहा। उसके नाम से राहुल ने तीन फर्मे खोल रखीं है। जिनमें बड़ी मात्रा में रकम निवेश किया हुआ है । इससे ब्यूरो की टीम ने 42 लाख रूपए सीज़ किया है। वहीं रितेश, एप का पैनल आपरेट करता रहा। वह सट्टे की रकम को हवाला के जरिए ASI चंद्र भूषण वर्मा और सौरभ चंद्राकर तक पहुंचाता था। वर्मा की अगस्त-23 में हुई गिरफ्तारी के बाद से राहुल, रितेश फरार चल रहे थे। वे ईडी की गिरफ्त से भी दूर रहे। वर्मा से हुई पूछताछ के बाद से इनकी तलाश थी।

अन्य आरोपी पुणे पुलिस के हवाले

ACB ने इनके साथ ही आठ और साथियों को पकड़ कर पूछताछ की, जिसके बाद इन्हे पुणे पुलिस के हवाले कर दिया।

You missed

error: Content is protected !!