Trending Now

नयी दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय तक मार्च निकाल कर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की।

दरअसल हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है, जिसमें देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर और एक ‘बिचौलिए’ को करोड़ों रुपये के लेनदेन के बारे में बात करते हुए कथित तौर पर दिखाया गया है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला तेज कर दिया है। उधर देवेंद्र तोमर ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। नारेबाजी के बीच उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो की जांच ED और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से क्यों नहीं करा रहे हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने तोमर परिवार के खिलाफ आरोपों पर चुप्पी साध रखी है।

You missed

error: Content is protected !!