रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने देश के डिफॉल्टर सरकारी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। 432 विश्वविद्यालों की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 11 सरकारी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने UGC के गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। जिसके चलते UGC ने इन यूनिवर्सिटीज को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है। साथ ही UGC ने इन सभी यूनिवर्सिटीज को 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ की ये यूनिवर्सिटीज हैं डिफॉल्टर

IIIT रायपुर
आयुष यूनिवर्सिटी, रायपुर
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी, रायपुर
इंदिरा गांधी कृषि यूनिवर्सिटी, रायपुर
छत्तीसगढ़ कामधेनु यूनिवर्सिटी, दुर्ग
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग
शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी, रायगढ़
सरगुजा यूनिवर्सिटी
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
इंदिरा कला संगीत यूनिवर्सिटी, खैरागढ़
महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी, पाटन

लोकपाल की नियुक्ति है जरुरी

प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी यूनिवर्सिटी एक मात्र यूनिवर्सिटी हैं, जहां UGC की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोकपाल की नियुक्‍ति की गई है। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC यूनिवर्सिटीज को बुनियादी और अकादमिक विकसित करने के लिए अनुदान राशि जारी करता है। लेकिन डिफाल्टर होने के बाद UGC इन यूनिवर्सिटीज को मिलने वाले अनुदान को रोक सकती है।

Loading

error: Content is protected !!