महासमुंद। यहां के बसना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 53 पर इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और नागरिकों ने रेत से आग बुझाई। हालांकि तब तक कार पूरी तरह आग की लपटों से घिर गई थी। बताया जा रहा है कि सौरभ राठौर अपने दोस्तों के साथ रायपुर से वोल्वो ई वी कार C – 40 पर सवार होकर सरसींवा के लिए निकले थे। इस बीच सड़क पर उनकी कार बंद पड़ गई।

कंपनी के मैकेनिक ने फिर से स्टार्ट करने की दी थी सलाह

सौरभ राठौर ने कार कंपनी के डीलर को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिस पर कार कंपनी के स्टाफ द्वारा कुछ देर बाद रुक कर स्टार्ट करने की सलाह दी गई। इसके बाद सौरभ राठौर ने करीब आधे घंटे बाद कार को फिर से स्टार्ट किया तो बाएं टायर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। कार पर सवार सभी लोग आनन-फानन में वाहन से उतरे और लोगों को मदद के लिए पुकारा। हालांकि पुलिस और आम लोगों ने रेट से आग बुझाने की कोशिश की मगर तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। देखें VIDEO :

Loading

error: Content is protected !!