रायपुर/मुंबई। महादेव एप सट्टा को लेकर जहां एक ओर ED लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर सहित 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट है कि इस एप की मदद से अब तक लगभग 15000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।

पुलिस ने इस मामले में सौरभ चंद्राकर के अलावा रवि उप्पल और शुभम सोनी समेत कुल 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से कुछ दुबई, लंदन, छत्तीसगढ़, पंजाब, पश्चिम बंगाल और गुजरात से हैं। इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 120 (बी) और आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 66 (एफ) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

लगाई गई साइबर आतंकवाद की धारा

पुलिस ने इस मामले में आईटी की जो धारा 66 (एफ) लगाई है उसका मतलब है “साइबर आतंकवाद के लिए सजा”। यह धारा बहुत ही कम मामलों में लगाई जाती है और खासकर ऐसे मामलों में जिनमें भारत की अखंडता, एकता और सुरक्षा खतरे में हो।

शुभम सोनी ने CM बघेल पर लगाया था आरोप

सट्टेबाजी ऐप के कथित मालिक शुभम सोनी ने दुबई से एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने सनसनीखेज दावा किया कि उसने सीएम और उनके सहयोगियों को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में छापेमारी के दौरान ईडी द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए जाने के बाद महादेव ऐप सुर्खियों में आया है।

जांच एजेंसी ED ने कुछ दिन पहले रायपुर और भिलाई से छापेमारी कर रुपए जब्त किए थे। असत्यापित वीडियो में सोनी ने दावा किया कि वह महादेव ऐप का मालिक है। उसने वीडियो संदेश में अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट दिखाते हुए दावा किया कि उसने वर्ष 2021 में महादेव सट्टेबाजी ऐप शुरू किया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इससे पहले 5 नवंबर को, केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर महादेव ऐप और रेड्डीअन्ना प्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ अवरुद्ध आदेश जारी किए थे।

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई शिकायत

मुंबई माटुंगा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके आदेश के बाद बनकर की शिकायत पर माटुंगा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शिकायत के अनुसार ऐप के प्रमोटरों और अन्य आरोपियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर विज्ञापन प्रसारित किए और लोगों को क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, कैसीनो, तीन पत्ती आदि जैसे विभिन्न खेलों पर दांव लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने भारत और विदेश में होटलों, संपत्तियों और अन्य व्यवसायों में भारी पैसा निवेश किया है।

क्या है शिकायत?

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी साल 2019 से लेकर अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल पर प्रचार कर खिलाड़ी बुक जैसे एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लोगों को क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, कसीनो और तीन पत्ती जैसे खेल खेलने के लिये मजबूर किया करते थे। आरोप यह भी लगाया गया है कि आरोपी इस माध्यम से लगभग 15000 करोड़ की कमाई कर चुके हैं।

बैन के बाद बदला डोमेन

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने हाल ही में महादेव ऐप सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। ये कार्रवाई ईडी के अनुरोध पर की गई है। हालांकि, वेबसाइट के ब्लॉक होते ही महादेव बुक ने नया डोमेन भी जारी कर दिया था। एप ने घोषणा की थी कि सट्टा लगाने वालों के आईडी और पासवर्ड पहले वाले ही रहेंगे।

Loading

error: Content is protected !!