Trending Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गोवा से आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 25 लाख रूपए में एमडी-143 आईडी लेकर गोवा से सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों में 5 अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है। पकड़े गये सटोरियों के पास से लैपटाॅप, बडी संख्या में मोबाइल, एटीएम कार्ड, राउटर एवं लिंक कनेक्टर सहित 10 करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिली है।

ये है मामला

दरअसल, 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि गंज क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है। इस सूचना पर क्राइम और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के पास रखें मोबाइल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाइल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलना बताने के साथ ही मोबाइल नंबर के धारकों को गोवा में होना बताया गया।

गोवा से पकडे गए सटोरिये

चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी धरपकड़ के लिए पहले से महाराष्ट्र में उपस्थित थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोवा में कैम्प कर गोवा में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए। टीम के सदस्यों द्वारा गोवा में आरोपियों को लोकेट कर गोवा के एमव्हीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 8 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एम डी 143 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। साथ ही जय, करण एवं मोहित को इस व्यवसाय में संलिप्त होना बताया।

सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 नग लैपटॉप, 1 नग कैमरा, 1 नग कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाईल फोन (जिसमें 7 नग की-पेड मोबाईल फोन डब्बा पैक है), 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10,00,000 रूपये तथा 11 नग एटीएम कार्ड एवं 1 चेक बुक जब्त किया गया है। सटोरियों के पास 10 करोड़ रूपये के लेन-देन की जानकारी भी मिली है।

इस तरह संचालित हो रहा था सट्टा

सटोरियों ने एमडी 143 आईडी को 25 लाख रूपये में लिया था। जय, करण एवं मोहित वाईफाई कैमरे के माध्यम से गोवा के फ्लैट में उपस्थित गिरफ्तार सटोरियों पर नजर रखते थे। अंशु तथा करीम नामक व्यक्ति चेकर थे, जो यूएई से इन सबकी गतिविधियों पर नजर रखते थे। पुलिस टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपी अपने पास 7 नग की-पेड का नया डब्बा पैक मोबाइल फोन रखे थे जिन्हें वे बदल-बदल कर सट्टा संचालन में उपयोग करने वाले थे।

आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 184/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही प्रकरण में संलिप्त अन्य सटोरियों की तलाशी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

01. तनुल गुरनानी पिता अमृत लाल गुरनानी उम्र 29 साल निवासी महारानी लक्ष्मी वार्ड सिंधी कालोनी सिवनी (म.प्र.)।

02 शुभम माथुर पिता अरविंद माथुर उम्र 27 साल निवासी विक्रम स्कुल के पास सालासर रोड थाना कोतवाली सीकर (राजस्थान)।

03. नीरज मूलचंदानी पिता राजेश मूलचंदानी उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 02 महादेव मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।

04. श्याम संुदर जगत पिता रामसिंह जगत उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैंसतरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा।

05. पवन कुमार शेखावत पिता सांवरमल शेखावत उम्र 31 साल निवासी ग्राम पोस्ट कबीरसर थाना बिसाहू जिला झुनझुनु मण्डावा (राजस्थान)।

06. रोहित आहुजा पिता राजकुुमार आहुजा उम्र 30 साल निवासी माधवनगर कुंदनदास स्कुल शांति नगर कालोनी थाना माधवनगर कटनी (म.प्र.)।

07. शुभम बजाज पिता स्व. राजेश बजाज उम्र 25 साल निवासी रानी रोड जयभोले प्रोडक्ट गनवारपारा लक्ष्मण बेकरी के पास थाना कोतवाली जिला कोरबा।

08. प्रदीप शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर बालाजी मंदिर के पास जयपुर रोड थाना उद्योग नगर जिला सीकर (राजस्थान)।

You missed

error: Content is protected !!