रायपुर। राजधानी पुलिस ने आमजन को साइबर अपराध से बचाने और जागरूक करने की अनूठी पहल की है। इसी क्रम में मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास साइबर ठग रूपी रावण से बचने लोगो में जागरूकता फैलाने पुतला प्रदर्शित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के बढ़ते कुप्रभाव को रोकना व जागरूक करना है ।

‘तुम्हारी अज्ञानता मेरी ताकत, मैं हूं साइबर रावण’

तस्वीर में देखा जा सकता है कि साइबर रावण के पुतले पर कई चीजें लिखी हुई है। जैसे- ‘तुम्हारी अज्ञानता मेरी ताकत, मैं हूं साइबर रावण’।रावण के दस सिर वाले पुतले पर सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का भी जिक्र किया गया है। रावण के दस सिर पर टेलिग्राम- लाइक, शेयर टास्क फ्रॉड, ओएलएक्स आर्मी फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, लोन एपीपी फ्रॉड, ,साइबर ऑनलाइन फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन (न्यूड वीडियो फ्रॉड कॉल) जैसे साइबर अपराध का विवरण किया गया है। रावण के पुतले पर एक संदेश भी लिखा है, जो कहता है – ‘साइबर जागरुकता ही एक उपाय जो साइबर रावण को खत्म कर सकता है।’

साइबर धोखाधड़ी से बचाने की कोशिश

रायपुर एएसपी पीतांबर सिंह पटेल ने कहा ‘हमने लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करने की कोशिश की है। अब, दशहरे के दौरान, बड़ी संख्या में लोग रावण देखने आते हैं, इसलिए जागरूकता फैलाने के इस अवसर का उपयोग करने के लिए, हमने साइबर रावण बनाया है। इसके माध्यम से हम यह संदेश फैलाना चाहते हैं कि साइबर धोखाधड़ी का शिकार न होने का एकमात्र तरीका साइबर जागरूकता ही है।’

Loading

error: Content is protected !!