कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक युवक ने खुद को ED का अधिकारी बताते हुए एक लड़की से दोस्ती की। उसकी कथित नौकरी देखकर परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हो जाते हैं। शादी की तारीख पक्की होने के बाद तैयारियां शुरु हो गई। इसी के बीच शादी वाली लड़की के भाई को अपने आप को ED अधिकारी बताने वाले शख्स प्रदीप साहा पर किसी बात को लेकर शक हो जाता है और वो उसकी जांच करवाने में जुट जाता है।
इस तरह हुआ खुलासा
उन्होंने साल्ट लेक स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की तब पता चला कि वहां प्रदीप साहा नाम से कोई अधिकारी कार्यरत्त नहीं है। इसके बाद उन्होंने वहां तैनात सीआईएसएफ वालों को भी फोटो दिखाने पर यह पता चला कि इस नाम का कोई भी आदमी वहां काम नही करता। जिससे आरोपी के झूठ का पर्दाफाश हुआ। इसके बाद परिवारजन आरोपी को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ईडी कार्यालय में ले आए और जमकर पीटा।
यह घटना पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लगे बिधाननगर की बताई जा रही है। इस फर्जी आईडी धारक का नाम प्रदीप साहा बताया जा रहा है और वह सोनारपुर में रहता है। इसे लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह ईडी अधिकारी का धौंस दिखाकर लोगों से ठगी करता है।