बिलासपुर। सोशल मीडिया के प्रलोभन भरे विज्ञापन के झांसे में आकर एक महिला ने अपने 2 लाख 84 हजार 19 रुपए गवां दिए। शातिर ठग ने बकायदा वेब साइट के माध्यम से होटल बुकिंग कार्य के ऐवज में मोटी कमीशन देने का झांसा देकर महिला को अपने झांसे में लिया। फिर चंद रूपयो का कमीशन देकर महिला का विश्वास जीतकर उसके साथ 2 लाख 84 हजार रुपए की ठगी कर दी।

इस मामले की शिकायत नर्मदा नगर निवासी महिला ने बिलासपुर के साइबर सेल और सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होने बताया कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से उनका संपर्क रोशन जार्ज से मोबाईल से संपर्क हुआ। जिसमें उन्हें होटल बुकिंग कार्य करने के लिए कमीशन देने का प्रालोभन दिया गया।

शुरुआत में दी अच्छी कमीशन

महिला ने पहली बार उनकी साईट में http:// www.Traingal trade.com में ragister किया 30 Booking की, जिसका कमीशन 1052/- दिनांक 18/11/23 को प्रार्थीया के एकाउंट में आया उसके बाद प्रार्थीया को एक टेलीग्राम का लिंक https://t.me/SWAMKPSfVxlyYTFI में जोड़ा गया। और कहा गया कि वह बुकिंग के रूप में जितना रकम जमा करेगी, उसे दुगुना रुपया दिया जायेगा। जिसके बाद 23/11/23 को प्रार्थीया ने पहली बार 10,000/- रूपये जमा किया। जिसके बाद paytm के जरिये वापस 19370/- 23/11/23 को आ गया। 24/11/23 को paytm के जरिए 10,000/- फिर भेजा अपग्रेड करके के अलग एकांउट में 17606/- फिर लिया गया जिसका 37115/- वापस 24/11/23 को आया, इसी तरह 25/11/23 को ऑफर था 50,000/- दोगे तो 30,000/- बोनस के साथ वापस मिलेंगे। तो प्रार्थिया ने 50,000/- भेजा तो बुकिंग के दौरान वो अपडेट होकर बोला गया 83519/- रूपये जमा करो और 2,33,000 रूपये निकाल लो, तुरंत फिर मैसेज आया अपग्रेड हो गया है। 1,50,500/- जमा करो और 4,35,520/- निकाल लो जिसपर प्रार्थीया ने 2,84,019/- जमा किया।

इस बीच बुकिंग के समय फिर अपग्रेड करके महिला से 4,50,000/- मांगा गया और बोला गया अपनी बुकिंग complit करो और सारे पैसे कमीशन के साथ निकाल लो 10,00,000/- निकाल लो। इसके बाद महिला को शक हुआ। तब तक वह 2 लाख 84 हजार रुपए गवां चुकी थी। ठगी का अहसास होने के बाद मामले में महिला की शिकायत पर साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बचें ऐसे लोगों से

इस तरह ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के लोग भोले-भाले नागरिकों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे लोग आपको भी निशाना बना सकते हैं। जरुरत है लालच से बचने की और ऐसे लोगों को अवॉयड करने की।

Loading

error: Content is protected !!