Trending Now

जांजगीर। नई सरकार के आने के बाद भी छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर में चल रही सरकारी धान खरीदी में अब भी भ्रष्टाचार जारी है। जांजगीर जिले में किसान से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी जांच के बाद खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

मामला जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव का है, जहां के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है।

अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह का किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अकलतरा के सहकारिता विस्तार अधिकारी ने मामले की जांच की और रुपये लेने की पुष्टि होने के बाद खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। देखें वीडियो :

https://twitter.com/samiimam786/status/1736401452422271028

You missed

error: Content is protected !!