Trending Now

रायपुर। राजधानी रायपुर और भिलाई से 5 करोड़ 39 लाख रुपए जब्त करने के मामले में ईडी ने महादेव सट्टा एप से जुड़े 2 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इनमें असीम दास उर्फ बप्पा और भिलाई में सुपेला थाने में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह यादव शामिल हैं। कांस्टेबल भीम सिंह 3 बार दुबई जा चुका है। इनमें से 2 यात्राओं में कांस्टेबल भीम सिंह यादव महादेव सट्टा एपके किंग पिन सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल से मुलाकात कर चुका है।

बेनामी खाते में मिले 15 करोड़ रूपये

असीम उर्फ बप्पा के पास से कल 5 करोड़ 39 लाख रुपए बरामद किए गए थे। और बेनामी खाते में जमा 15 करोड़ रुपए भी ED ने फ्रिज करवाया है। ईडी का कहना है कि पकड़ी गई रकम विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की जानी थी। ईडी ने दोनों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 7 दिनों रिमांड पर लिया है ।

इस मामले में भीम, पुलिस का दूसरा कर्मचारी है। इससे पहले एएसआई चंद्रभूषण वर्मा न्यायिक रिमांड पर जेल में निरूध्द है।

You missed

error: Content is protected !!