रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि कांग्रेस द्वारा अब तक घोषित समस्त 83 प्रत्याशियों ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव आयोग में नहीं दर्ज कराई है। भाजपा ने इस पर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा विधि विभाग के प्रमुख जयप्रकाश चंद्रवंशी ने आयोग को यह पत्र सौंपते हुए कहा है कि अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देना सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है, ऐसे में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा ने अपनी शिकायत में समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची सौंपी है, और लिखा है कि छ.ग. विधानसभा 2023 के आम चुनाव में सभी पार्टी के प्रत्याशियों का अपना-अपना अपराधिक रिकार्ड सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी राजनैतिक पार्टी द्वारा टिकट घोषित करने के बाद चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है, परन्तु कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने सभी 83 घोषित प्रत्याशियों का अपराधिक रिकार्ड चुनाव एवं कांग्रेस पार्टी के बेबसाइट, सोशल मिडिया एवं दो अखबार एक नेशनल और एक लोकल अखबार में प्रकाशित नहीं किया गया है। देखें भाजपा का ज्ञापन :

Loading

error: Content is protected !!