Trending Now

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी समेत 3 बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हूपेन्डी के अलावा पार्टी उपाध्यक्ष आनंद मिरी और सचिव विशाल केलकर के भी पार्टी छोड़ने की ख़बरें आयीं। बताया जा रहा है कि कोमल हूपेंडी समेत तीनों नेताओं को बीजेपी के किसी केंद्रीय मंत्री या बड़े नेता की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई जा सकती है।

बता दें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में कोमल हूपेंडी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। हूपेंडी को बस्तर और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का बड़ा आदिवासी नेता माना जाता था। 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन्हें विधायक के लिए उम्मीदवार बनाया था लेकिन दोनों ही चुनाव में हूपेंडी को हार सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। 2023 में भी पार्टी ने फिर से कोमल हुपेंडी को भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र टिकट दी मगर इसमें भी वे हार गए।

You missed

error: Content is protected !!