बलरामपुर। ACB की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान क्लर्क (सहायक ग्रेड 2) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही बलरामपुर के वाड्रफनगर BEO कार्यालय में की गई, जहां आज एसीबी की टीम ने दबिश देकर सहायक ग्रेड-2 को गिरफ्तार कर लिया।
एरियर्स राशि के एवज में मांगी रिश्वत
ग्राम पंचायत ओदारी निवासी नितेश रंजन पटेल मिडिल स्कूल चलगली में बतौर चपरासी कार्यरत है। वह एरियर्स की राशि रिलीज करवाने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में गया था। तब यहां पर सहायक ग्रेड–2 गौतम सिंह ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत प्रार्थी नितेश रंजन पटेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा कार्यालय में की।
इस शिकायत के सत्यापन के बाद एंटी करप्शन की टीम ने योजना तैयार कर आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में नितेश रंजन से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 12 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर बाबू गौतम सिंह को हिरासत में लेकर एसीबी आगे की कार्यवाही कर रही है।