रायपुर। जरूरतमंद युवाओं को कोचिंग में मदद करने वाली युवा संस्था द्वारा “ईद मिलन” समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही अन्य धर्म-मजहब के लोग भी शामिल हुए।

इस समारोह के मुख्य अतिथि मो. अबू सामा, (IRS) आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी, रायपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ओ. पी. बिश्नोई, (IRS) संयुक्त आयुक्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मशहूर कवि मीर अली मीर ने की।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मो. अबू सामा का स्वागत भरत बजाज, संरक्षक, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मीर अली मीर ने उपस्थित लोगों की मांग पर अपने कई कविताओं, ग़ज़लों के साथ उनकी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचना “नंदा जाही का रे” को अपने चिरपरिचित अंदाज़ में गाकर सुनाया।

समारोह में उपस्थित पंडवानी की अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुश्री तरुणा साहू, वर्तमान में आरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत ने बताया कि उन्होंने पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई से पंडवानी की कला को सीखा है, साथ ही उन्होंने उपस्थित अतिथियों के अनुरोध पर पंडवानी की संक्षिप्त प्रस्तुति भी दिया।

इस समारोह में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकार भी उपस्थित हुए।मया दे दे मयारू, तोर मया मा जादू हे, हीरो नंबर वन जैसे सुपरहिट फिल्मों की हीरोइन सुश्री चाँदनी पारख; छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों एवं वेबसीरीज के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर अजय त्रिपाठी; छत्तीसगढ़ी फिल्मों एवं म्यूजिक एलबम के मशहूर कोरियोग्राफर दिलीप बैस ने युवा सदस्यों को कहा कि बिना मेहनत के किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती है।

आज के कार्यक्रम में कई सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएनशर भी पहुँचे। जिनमें “रायपुर फूडी लव” चैनल के आदर्श मिश्रा, “सीजी अपडेट” चैनल के मो. जुबैर शेख़ और मो. जसीम शेख़ प्रमुख थे। जिन्होंने युवा सदस्यों को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग के बारे में बताया।

समारोह में सुश्री आमना मीर, सहायक निदेशक, जनसंपर्क विभाग, छ ग शासन ने युवा संस्था को अपनी ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को देने की भी घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि डॉ ओ पी बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त ने कहा कि युवा के सदस्यों को नियमित अंतराल पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। चूँकि आज ईद मिलन का मौका है, इसीलिए उन्होंने पुराने हिन्दी फिल्म के गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

इस मौक़े पर मुख्य अतिथि मो. अबू सामा ने कहा कि उनकी दिल्ली पोस्टिंग के दौरान उन्होंने जामिया हमदर्द संस्था से जुड़कर हजारों बच्चों को यूपीएससी परीक्षाओं का मार्गदर्शन दिया है और उनके पढ़ाए कई बच्चे आज आईएएस, आईपीएस जैसे अधिकारी बने हैं। उन्होंने कहा कि युवा संस्था में धर्म और जात-पांत के भेदभाव के बगैर जिस तरह से बच्चे आपस में जुड़कर पढ़ाई कर रहें हैं, यह वाकई में अनुकरणीय है। उन्होंने युवा संस्था को अपनी ओर से एक कंप्यूटर देने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर मो. अतीक खान ने किया। जिन्होंने अपनी शेरो-शायरी से लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया।

समारोह में युवा सदस्य सुश्री फरहीन नाज ने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

ईद मिलन समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए युवा संस्था के संस्थापक एम राजीव ने कहा कि आज का यह आयोजन कौमी एकता के लिए किया गया है।

इन सब के अतिरिक्त समारोह में उपस्थित होने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकारिता जगत से मो. इम्तियाज रजा, एशियन न्यूज़, मो. तहसीन जैदी, आईबीसी-24, और चंद्रमोहन द्विवेदी थे। सेंट्रल जीएसटी विभाग की ओर से मो. मिर्जा शाहिद बेग, सहायक आयुक्त, सी के साहू, मो. सलमान हुसैनी, आदित्य शर्मा आदि थे। इन सबके साथ ही युवा के सभी शिक्षक एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!