भारत से अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान गई अंजू थॉमस का वीजा पाकिस्तान ने बढ़ा दिया है। अंजू जुलाई में अपने फेसबुक मित्र से शादी करने के लिए भारत से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा चली गई थी। अंजू थॉमस का एक महीने का मूल वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा है।

पाकिस्तान में उनके पति नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारी अंजू के वीजा को एक और साल के लिए बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। नसरुल्ला ने कहा कि 25 जुलाई को उससे निकाह कर फातिमा बनी उसकी बीवी का वीजा पहले दो महीने के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन उसके निकाह के बाद अब फातिमा उर्फ अंजू को एक साल का वीजा विस्तार दिया गया है। नसरुल्ला ने कहा कि गृह मंत्रालय को संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने के बाद उसकी बीवी अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

error: Content is protected !!