रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में महिला और पुरुषों के साथ ही थर्ड जेंडर समुदाय के मतदाता भी वोट करने पहुंचे।
ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने इस चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा किया

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर युवाओं को नौकरी में आरक्षण मिला और आज इनमें से कई पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर्स को सरकार विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उनका सहयोग भी कर रही है। वोट देने पहुंचे इन ट्रांसजेंडर्स ने इसके लिए सरकार का आभार जताया। साथ ही लोगों से वोट की अपील भी की।

error: Content is protected !!