बिलासपुर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान बालोद के एक परीक्षा केंद्र में छात्रों को गलत पेपर बांटने के मामले में हाईकोर्ट ने एनटीए, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

45 मिनट बाद दिया दूसरा प्रश्न पत्र

बता दें कि 5 मई को हुई नीट परीक्षा का बालोद जिले में सेंटर था। यहां के एक परीक्षा केंद्र में 391 छात्र-छात्राओं को गलत पेपर बांट दिया गया। 45 मिनट तक छात्र-छात्रा उसी प्रश्न पत्र को हल करने में लगे रहे। इसके बाद उन्हें दूसरा प्रश्न पत्र यह बताकर दिया गया कि पहले दिया गया पेपर गलत सेट था।

अतिरिक्त समय नहीं देने के खिलाफ याचिका

परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं और पालकों ने तब हंगामा मचाया जब उन्हें केंद्राध्यक्ष ने प्रश्न-पत्र हल करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इंकार कर दिया। प्रतियोगी छात्रा लिपिका सोनबोईर व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की गई है। उनका कहना है कि गलत सेट वितरित करने के कारण उनका 50 मिनट से अधिक समय नष्ट हो गया। उन्हें प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दूसरे प्रतियोगियों के बराबर समय नहीं दिया गया है। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी।

You missed

error: Content is protected !!