बलौदाबाजार। जिले में आबकारी विभाग के एक अधिकारी की टोपी पहने एक सेल्समेन का फोटो व्हाट्सएप पर वायरल होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए उपरोक्त युवक पर कार्यवाही की और उसे सेल्समैन पद से हटा दिया गया।
इस शख्स का नाम गोरेलाल नवरंगे है, जिसे लोग भूरुवा के नाम से जानते हैं। यह काफी समय से आबकारी विभाग में काम कर रहा था एवं कार्यालय में आना जाना था। कार्यालय के कक्ष में अधिकारी के न होने पर वहां टंगी टोपी को लगाकर कुर्सी में बैठकर फोटो खिंचवाकर उस सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस खबर के संज्ञान में आते ही युवक के ऊपर अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई।
आबकारी उप निरीक्षक जैलेश सिंह ने बताया की ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिस प्रकार इस युवक पर तत्काल एक्शन लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर उसे पद से हटाया गया। इसी प्रकार यदि किसी भी अन्य सदस्य द्वारा किसी प्रकार की कोताही लापरवाही या नियम विरुद्ध काम किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।