रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हो रही है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं। इससे पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ पर्यवेक्षकों ने चर्चा की। दूसरी तरफ, ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर रहे हैं।

विष्णुदेव साय को CM बनाने की खबर आम होते ही पूरे सरगुजा संभाग, विशेषकर विष्णुदेव साय के निवास में उत्सव का माहौल है। जगह-जगह पटाखे फूट रहे हैं और मिठाइयां बंट रही हैं।

error: Content is protected !!