0 बिलासपुर, सारंगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष को निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस
0 0 BJP अध्यक्ष अरुण साव ने मामले में दी सफाई
रायपुर। निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बावजूद प्रदेश के कई इलाकों में भाजपाइयों द्वारा महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने का काम रोका नहीं गया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस घोषणा-पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए। उधर कोरबा में निर्वाचन की टीम ने इस योजना का फॉर्म महिलाओं से भरवाते हुए रंगे हाथ पकड़ा वहीं बिलासपुर और सारंगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी को इसी मामले में निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।
पहले चरण में नहीं भरवाए फॉर्म
मोहम्मद अकबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पहले चरण के 20 सीटों पर भाजपा ने यह फॉर्म नहीं भरवाया। वर्तमान में भी उन 20 सीटों को छोड़कर वहां फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जहां मतदान होने हैं। अकबर ने सवाल उठाया कि भाजपा यह तो बताये कि यह किस विभाग की योजना है। उन्होंने कहा कि भाजपा फर्जी योजना के नाम पर फॉर्म भरवा रही है, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरीश देवांगन भी मौजूद थे।
फार्म भराते निर्वाचन की टीम ने पकड़ा
उधर कोरबा के ढोढ़ीपारा मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भाजपाइयों को महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाते समय निर्वाचा आयोग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस के साथ महिला अधिकारी भी मौजूद थी। जिन्होंने बड़े पैमाने पर यह फॉर्म जप्त किया है। मौके पर भाजपायों में हड़कंप मच गया और कार्यकर्ताओं ने इस फॉर्म को फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह आयोग की करवाई है। जैसे ही फाइल हमारे पास आएगी, इसमें और भी ठोस कार्रवाई करेंगे।
फॉर्म भरवाकर फेंक दिया भाजपाइयों ने
करवाई के दौरान मौके से भागे भाजपाइयों ने सड़क के किनारे बड़ी संख्या में फॉर्म को फेंक दिया था, जिसे बाद में निर्वाचन की टीम ने जब्त किया। जिस मकान में पहुंचकर निर्वाचन की टीम ने कार्यवाही की, वहां भी फॉर्म जब्त किये गए। बाद में जब महिलाओं को पता चला कि उनके द्वारा भरे गए फॉर्म फेंक दिए गए हैं तब उन्होंने जमकर अपनी नाराजगी का इजहार किया।
पूर्व पार्षद नारायण के घर भी छापा
इसी तरह की एक शिकायत दर्री में भी मिली। निर्वाचन विभाग की टीम ने दर्री के नगोईखार में रहने वाले भाजपा नेता व पूर्व पार्षद नारायण ठाकुर के घर भी छापामार कार्रवाई की। वहां भी महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरा जा रहा था। आयोग की टीम ने फॉर्म जप्त करने की कार्रवाई की है। नारायण भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के बेहद करीबी मने जाते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत मिली थी कि आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद भी भाजपाइयों द्वारा महतारी वंदन योजना का फॉर्म महिलाओं से भरवाया जा रहा है। फॉर्म पर महिलाओं को हर महीने 1000 और साल में 12000 रूपये देने का उल्लेख है। इस पर मोदी की गारंटी भी लिखी हुई है। निर्वाचन आयोग ने इस पर कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर कोरबा जिला भाजपा में अफरा-तफरी मची हुई है।
बिलासपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष को जारी किया नोटिस
न्यायधानी बिलासपुर में महतारी वंदन योजना का फार्म भराये जाने की शिकायत पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एक पार्षद को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। शिकायत मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से ये फार्म भराए जा रहे हैं, जबकि इस फार्म में न तो सरकारी सील मुहर है और न ही सरकार के किसी विभाग द्वारा ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है।
रूपये बांटने का भी आरोप
रिटर्निंग ऑफिसर बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज ने प्राप्त शिकायत के आधार पर दोनों को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है। शिकायत के अनुसार निगम के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद अशोक विधानी द्वारा हेमू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में अपने भाई राजू विधानी से महतारी वंदन योजना से संबंधित फार्म भराया जा रहा है। आरोप है कि इसके अलावा अशोक विधानी द्वारा प्रथम किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपये की राशि भी कार्यालय से दी जा रही है। इस शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी जिला अध्यक्ष और पार्षद को नोटिस जारी किया है।
सारंगढ़ में प्रत्याशी को नोटिस
इसी तरह के मामले दूसरे जिलों से सामने आ रहे हैं। मामले की शिकायत पर सारंगढ़ और धरमजयगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भाजपा को नोटिस भी जारी किया गया है। सारंगढ़ में भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी को नोटिस जारी किया गया है।
अकबर क्या जानें महतारी वंदन : अरुण साव
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने मंत्री मोहम्मद अकबर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अकबर और उनकी कांग्रेस सरकार महतारी वंदन क्या जानें? अकबर कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कोई महतारी वंदन योजना संचालित नहीं है। भाजपा फार्म भरवाकर भ्रमित कर रही है। हमारा कहना है कि कांग्रेस ने महतारी वंदन तो किया नहीं। वह तो महिलाओं का शोषण करने में भरोसा करती है। महतारी वंदन योजना तो हम संचालित करेंगे। भाजपा की सरकार बनने पर हर विवाहित महिला को माह में एक हजार, यानी साल में 12 हजार मतलब 5 साल में 60 हजार रुपये देंगे। यह भाजपा का संकल्प है। मोदी जी की गारंटी है।