राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोग बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। इसी दौरान डोंगरगढ़ के रहने वाले एक सिख परिवार ने मतदान के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए बारात जाने के लिए तैयार दूल्हे के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपनी महती जिम्मेदारी पूरी की।
डोंगरगढ़ के बुधवारीपारा के रहने वाले अमृत सिंह की बारात दुर्ग जाने के लिए निकली थी, इससे पहले दूल्हे के पोशाक में परिवार ने अमृत सिंह के लेकर मतदान करवाया, उसके बाद बारात आगे के लिए रवाना हुई। इस सिख परिवार ने अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक जागरूक नागरिक होने का उदाहरण पेश किया।
दूल्हे अमृत सिंह ने मत डालने के बाद सभी वर्ग से लोकतंत्र के महापर्व पर सहभागी बनने की अपील की। दूल्हा पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। दूल्हे को मतदान केंद्र में देखकर कतार में खड़े मतदाता भी उत्साहित नजर आए।