रायपुर। तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव के सामने पार्किंग में खड़ी एक कार में एकाएक आग लग गई। लोगों के मुताबिक एक्सएल कार में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। कार लगभग 70 प्रतिशत जल गई है।

बोनट का हिस्सा पूऋ तरह जलकर खाक हो गया है। लोगों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट स्पार्क होने का बताया है। बताया जा रहा कि गाड़ी में बैठे दो बच्चे सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं। आग लगते ही गाड़ी में बैठे लोग तेजी से बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

error: Content is protected !!