रायपुर। जशपुर से पूर्व मंत्री गणेशराम भगत को भाजपा से टिकट की मांग के लिए उनके समर्थक दो दिन से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में धरना दे रहे थे। इन सभी ने देर शाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया से चर्चा के बाद धरना समाप्त कर दिया।
डां मंडाविया ने इन्हें भरोसा दिलाया कि भगत के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले सुबह प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के समझाने के बाद भी वो नहीं माने थे।
पार्टी कार्यालय में जमकर झूमे
प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री डा मनसुख मंडाविया से मिले आश्वासन से भगत समर्थक काफी उत्साहित नजर आये और इसी खुशी में सभी कार्यकर्ता पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के सामने देर तक झूमते गाते रहे और इस उम्मीद से वापस जशपुर लौट गए कि पार्टी अपना निर्णय बदलते हुए गणेश राम भगत को टिकट देगी।