Trending Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले में जेल में बंद आरोपी अपनी जमानत के प्रयास में लगे हुए हैं, इसी बीच ईडी ने कोयला घोटाले में आरोपी निखिल चंद्राकर को मुंबई से गिरफ्तार किया है। निखिल को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने रात को अदालत खुलवाई।

निखिल चंद्राकर को ईडी की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया और देर शाम स्पेशल कोर्ट के जज से कोर्ट खोलने की अनुमति मांगी। जिसके बाद रात आठ बजे कोर्ट को खोला गया। यहां बचाव पक्ष के वकीलों ने गिरफ़्तारी का विरोध किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि बेंगलुरु के व्हाइट फील्ड थाने में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने चार्जशीट पेश की है और उसमें से धारा 120 बी यानी अपराधिक साजिश और धारा 384 यानी जबरदस्ती वसूली के अपराध को हटा लिया है। मगर बचाव पक्ष इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस मामले को लेकर लगभग 3 घंटे तक बहस चली, जिसके बाद स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने निखिल को 27 जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में सौंप दिया।

You missed

error: Content is protected !!