बिलासपुर। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला, भरारी में कक्षा 7 के छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने जांच कराई। संयुक्त संचालक शिक्षा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका विजयलक्ष्मी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

शिक्षिका ने स्वीकारी पिटाई की बात

इस शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 12 सितंबर 2025 को शिक्षिका ने बिना किसी कारण सभी कक्षा 7 के छात्रों को प्लास्टिक पाइप से पीटा। जांच अधिकारी के सामने शिक्षिका ने स्वयं बच्चों को मारने की बात स्वीकार की।

पढाई की बजाय केवल बैठने का काम

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि घटना से करीब एक माह पहले तक शिक्षिका नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाने नहीं जाती थीं। अधिकांश समय वे स्कूल के मुख्य द्वार के पास बैठी रहती थीं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने भी उनके आचरण को पद व दायित्व के अनुरूप नहीं बताया।

जांच में स्पष्ट हुआ कि शिक्षिका का व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है। इसके आधार पर संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर ने निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा तय किया गया है।

error: Content is protected !!