रायपुर। राजधानी रायपुर में फिर से डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने इस बार रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया है।

विधानसभा थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पशु चिकित्सक डा स्वप्न कुमार सैन से ठगो ने सवा करोड़ रुपए अपने खाते में ऑनलाइन जमा करवाए गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने 55 लाख रुपए को होल्ड कराने में सफलता हासिल की है ‌।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 2.83 करोड़ रूपये ट्रांसफर कराये थे। इससे पहले पिछले वर्ष 12 जुलाई को विधानसभा थाना अंतर्गत ही महिला सोनिया हंसपाल को आरोपियों ने डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की थी ‌।

इस मामले में एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग-अलग राज्यों में रेड की कार्रवाई करते हुए ठगी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के अकाउंट में 43 लाख रुपए होल्ड कराया था। ठगी करने वाले 4 आरोपियों के साथ ही एक आरोपी आनंद सिंह देवरिया जो कि पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का काम देखता है, उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ताजा मामले में भी जल्द ही ठगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

You missed

error: Content is protected !!