रायपुर। अनुपम नगर में किसी अक्षत राव के पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक युवक को काट लिया। यह युवक भुगतान लेने गया हुआ था। कुछ दिन पहले इसी कुत्ते ने एक डिलीवरी बॉय और एक महिला पर भी हमला किया था। इस बार इस कुत्ते ने युवक के दाहिने पैर पर घुटने के नीचे गहराई में काटा है।
कालीमाता वार्ड के पूर्व पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि राजधानी रायपुर में एक बार फिर पिटबुल डॉग का आतंक देखने को मिल रहा है। यह घटना आज शाम अनुपम नगर की है। उक्त पिटबुल कुछ वर्ष पूर्व एक ऑटो संचालक पर हमला कर चुका है। उस समय भी हमने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से पिटबुल को जब्त करने का निवेदन किया था, लेकिन मकान मालिक के असहयोग के कारण न तो नगर निगम उसे जब्त कर सका और न ही ठोस कार्रवाई हो पाई। उस मामले में केवल हल्का-फुल्का मुआवजा देकर मामला कोर्ट में निपटा दिया गया था, हालांकि एफआईआर भी दर्ज हुई थी। आज एक बार फिर स्थानीय रहवासियों द्वारा इस पिटबुल की शिकायत की गई है।

डर के मारे लोगों ने बाहर निकलना छोड़ दिया
अमितेश भारद्वाज ने कहा कि यदि मकान मालिक कोई सहयोग नहीं करता है, तो नगर निगम को पिटबुल को जब्त कर लेना चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सकें। इस गली के रहवासी, बच्चे और बुजुर्ग डर के कारण बाहर निकलना बंद कर चुके हैं। इस पिटबुल के आतंक से डिलीवरी बॉय पर हमला हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने बताया कि भारत में पिटबुल पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यदि यह सच है, तो फिर इसे रखने की अनुमति क्यों दी जा रही है और इस पर इतनी नरमी क्यों बरती जा रही है।
बता दें कि गली के आवारा कुत्तों के साथ राजधानी में पालतू कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है। इन्हें पालने वाले अपने जानवर के बजाय शिकार लोगों पर दोषारोपण करने लगते हैं। ये लोग अपने जानवर को घर में खुला छोड़ कर रखते हैं। और कुत्ता पालने का सूचना बोर्ड भी नहीं लगाते। नतीजतन अकस्मात पहुंचे अनजान लोग कुत्तों का शिकार होते हैं। शिकार युवक के करीबियों ने अक्षत राव पर कठोर कार्रवाई की मांग की है क्योंकि पिटबुल पालने की अनुमति नहीं है।

