रायपुर। राजधानी में क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। लग्जरी कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरियों को टीम ने पकड़ा है। साथ ही इनके कब्जे से 37.50 लाख नगदी, मोबाइल, 3 कार समेत 92.50 लाख का माल जब्त किया है। पकड़े गये आरोपियों के द्वारा ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट के जरिए मास्टर आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस को शुरूआती जांच में विदेशों से कैश फ्लो आने-जाने के सबूत मिले है।

सूचना मिली और ऑनलाइन सट्टे का हुआ भंडाफोड़
क्राईम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को 31 जनवरी को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के नागोराव गली, अंडर ब्रिज के पास कार सवार व्यक्तियों के द्वारा ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। इस सूचना को DCP क्राईम स्मृतिक राजनाला व DCP सेंट्रल जोन उमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा गंभीरता से लेते हुए ADCP, ACP व थाना प्रभारी को जांच कर तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
3 गाड़ियों में 6 सटोरिये पकड़ाए
क्राईम व थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 3 अलग-अलग वाहनों को चिन्हांकित किया गया। तीनों वाहनों में कुल 6 लोग सवार थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी व सचिन जैन बताया।
कमीशन बेस पर देते थे आईडी
इस दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन को चेक करने पर ऑनलाईन बैटिंग साईट्स के माध्यम से मास्टर आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा खेलना/खिलाना पाया गया। साथ ही उनके पास लाखों रूपये नगदी रकम भी बरामद किया गया।
आरोपी रखब देव पाहुजा व पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी व सचिन जैन के द्वारा ग्राहकों को अलग-अलग ऑनलाईन बेटिंग साइट की आईडी कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सट्टा चला रहे थे और सभी आरोपी पैसा कमा रहे थे।

कार, मोबाइल, नगदी जब्त
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 37,50,000 रूपये, 10 मोबाइल, 5,00,000 रूपये, 2 नग महिन्द्रा थार कार क्रमांक सीजी 04 एन यू 0313, सीजी 04 एन व्ही 6677 कीमत 40,00000 रूपये, 1 नग नेक्सा एक्सएल 6 कार क्रमांक सी जी 04 पी एक्स 6086 कीमत 10,00000/- कुल जुमला कीमती लगभग 92,50,000/- रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 30/26 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
आरोपी राखबदेव पाहुजा, जितेन्द्र कुमार कृपलानी, दीपक अग्रवाल तथा सचिन जैन पूर्व में भी अलग-अलग थानों से जुआ के प्रकरण में जेल जा चुके है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
01. रखब देव पाहुजा पिता स्व. लालचंद पाहुजा उम्र 46 साल निवासी सेक्टर-07 मार्केट शॉप नंबर 62 सिविक सेंटर भिलाई थाना कोतवाली जिला दुर्ग।
02. पीयूष जैन पिता राजेश जैन उम्र 26 साल निवासी फ्लैट नंबर 06 एन.डी.आर. अपार्टमेंट आलोक विहार रोहिणीपुरम थाना डी.डी. नगर रायपुर।
03. जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू पिता रमेश कुमार कृपलानी उम्र 33 साल निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मस्जिद के पास फ्लैट नंबर एन-211 थाना डी.डी. नगर रायपुर।
04. दीपक अग्रवाल पिता गोविन्द प्रसाद अग्रवाल उम्र 40 साल पता आसमा सिटी होम्स सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर।
05. कमल राघवानी पिता स्व. श्याम लाल राघवानी उम्र 32 साल निवासी गायत्री नगर 21 बंगलो कॉलोनी फ्लैट नंबर डी-13 थाना खम्हारडीह रायपुर।
06. सचिन जैन पिता अशोक जैन उम्र 49 साल निवासी मकान नंबर 135 हनुमान मंदिर रोड गुढ़ियारी रायपुर।

