रायपुर। ईडी ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजनदास और 30 अन्य आरोपी आबकारी अफसरों की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इसमें कुल 78 चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की चल रही जांच के तहत, 2002 के पीएमएलए के तहत, आईएएस निरंजन दास (तत्कालीन आबकारी आयुक्त) और 30 अन्य आबकारी अधिकारियों की 38.21 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। इस घोटाले के परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
आलीशान बंगले और अन्य संपत्तियां शामिल
बताया गया कि कुर्क संपत्तियों में 78 अचल संपत्तियां शामिल हैं जिनमें आलीशान बंगले, प्रीमियम कॉम्प्लेक्स में फ्लैट, व्यावसायिक दुकानें और विशाल कृषि भूमि शामिल हैं। इसके अलावा, 197 चल संपत्तियां भी शामिल हैं जिनमें उच्च मूल्य की सावधि जमा (एफडी), कई बैंक खातों में शेष राशि, जीवन बीमा पॉलिसियां और इक्विटी शेयर और म्यूचुअल फंड का एक विविध पोर्टफोलियो शामिल है। देखें ED का प्रेस नोट :

