बिलासपुर। ऑनलाइन निवेश में कम समय में दोगुना लाभ का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति को एक करोड़ 31 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर निवासी कुलवीर सिंह भट्टी पहले एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। मई 2025 में उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक भेजा गया। लिंक में ऑनलाइन निवेश कर कम समय में दोगुना मुनाफा मिलने का दावा किया गया था। लिंक खोलते ही ठगों ने उनसे संपर्क कर निवेश की पूरी प्रक्रिया समझाई और भरोसे में ले लिया।
ठगों ने इस तरह जीता भरोसा
शुरुआत में ठगों ने कम राशि का निवेश कराया, जिससे पीड़ित का भरोसा और मजबूत हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे बड़ी रकम जमा करने का दबाव बनाया गया। झांसे में आकर कुलवीर सिंह ने घर के जेवर गिरवी रखे और रिश्तेदारों व परिचितों से उधार लेकर पैसे जुटाए। करीब आठ महीनों में उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में कुल एक करोड़ 31 लाख रुपए जमा कर दिए।
मुनाफा निकालना चाहा तब संपर्क तोड़ा
जब पीड़ित ने निवेश का मुनाफा निकालने की मांग की, तो ठगों ने अंतिम किश्त के रूप में 85 हजार रुपए और जमा करने पर पूरी रकम लौटाने का झांसा दिया। अतिरिक्त पैसे न मिलने पर ठगों ने अचानक संपर्क तोड़ दिया और मोबाइल नंबर बंद कर दिया। तब जाकर पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 66(घ) और 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन के आधार पर ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

