रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व विद्याचरण शुक्ल द्वारा गठित छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के रजत जयंती समारोह राजधानी के आशीर्वाद भवन में आयोजित किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल भी मौजूद रहे। इस मौके पर अग्रवाल ने, मंच से कहा, एक बार की लगा कि कहीं कांग्रेस के आयोजन में ही तो मौजूद नहीं। फिर कहा, मेरी सबके साथ मित्रता। मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेताओं के साथ मंच साझा करने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस से बढ़ती निकटता और भावी संभावना पर कहा कि बृजमोहन जहां है, वहीं रहेगा और मरते दम तक रहेगा, किसी को कुछ और सोचने की जरूरत नहीं।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बृजमोहन अग्रवाल के उनके साथ मंच साझा करने पर कहा, कि बृजमोहन जी के कांग्रेस से अच्छे संबंध, वो कांग्रेस के भी काम आते हैं और बीजेपी के भी।

क्या वो कांग्रेस में आ सकते हैं, इस पर महंत ने कहा, कांग्रेस की मदद के लिए उन्हें कांग्रेस में आने की जरूरत नहीं, बीजेपी में रहते हुए भी वो हमारी मदद करते है, रहे हैं,करते रहेंगे आगे भी करेंगे। महंत ने कहा कि राजनीति एक शतरंज की मुहर, कहां ढाई घर चलना है, कहां हाथी पर सवार होकर लंबी उड़ान भरना है, शतरंज के खिलाड़ी को मालूम है कि कहां किसको मारना है, तो किसकी मदद लेनी है।

You missed

error: Content is protected !!