महासमुंद। जिले की तुमगांव पुलिस ने कोडार डैम के सागौन जंगल में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। महिला की पहचान मुश्किल थी। डीएनए टेस्ट ने उसकी शिनाख्त हुई। इस केस में हत्यारा अपनी पत्नी का कत्ल कर जेल से छूटकर आया एक पुराना मुजरिम निकला।
पुलिस के मुताबिक दिसंबर 2024 में अपनी पत्नी की हत्या की सजा काटकर जेल से छूटे एक शख्स ने महज तीन महीने बाद एक और महिला की हत्या कर दी। गहनों के लालच में आरोपी ने न केवल महिला का गला घोंटा, बल्कि उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जंगल में जला भी दिया।
लिफ्ट के बहाने किया अपहरण, फिर…
घटनाक्रम के मुताबिक मृतका सुनीता रजक (धमतरी) 30 जनवरी 2025 को बड़ी बहन के घर पटेवा में मड़ई देखने आई थी। मेले के बाद वह महासमुंद जाने के लिए नंदी चौक पर लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। इस दौरान आरोपी सूरज ध्रुव ग्राम खुटेरी अपनी बाइक से वहां पहुंचा। उसने महिला को झांसा दिया कि वह उसे महासमुंद छोड़ देगा। आरोपी महिला को कोडार डैम ले गया। उसने महिला को नया काम दिलाने और साथ रखने का लालच देकर अपने जीजा के घर के पीछे एक बंद पड़े पुराने मकान में छिपाकर रखा। करीब डेढ़ महीने बाद जब सुनीता ने अपने घर जाने की जिद की और विवाद शुरू हुआ, तो सूरज के मन में उसके गहनों को देखकर लालच आ गया था।

मालूम हो कि मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह एक शाम आरोपी ने घर छोड़ने के बहाने महिला को बाइक पर बिठाया और उलट कोडार के पास घने जंगल में ले गया। यहां बाइक खराब होने का नाटक कर महिला को उतारा। पीछे से साड़ी खींचकर गला घोंट दिया। सोने के टॉप्स, चांदी की पायल और बिछिया लूट लिए। पहचान छिपाने लाश पर सूखे पत्ते और लकड़ियां डालकर आग लगा दी। पुलिस को पिछले वर्ष अप्रैल में महिला की लाश मिली थी।

अपनी पत्नी की हत्या की सजा काट चुका है सूरज
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी अपनी पत्नी संतोषी ध्रुव की हत्या (2018) के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने के टॉप्स व एक सोने का झुमका, चांदी की पायल और 6 बिछिया, घटना में प्रयुक्त स्पलेंडर बाइक (सीजी 06 जीए 3140) जब्त की है। थाना तुमगांव में आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) और 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

