Triple Murder Solved : कोरबा। दो दिन पूर्व हुए चर्चित ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने बैगा तांत्रिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बैगा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दरअसल तांत्रिक ने ही तंत्र-मंत्र के द्वारा 5 लाख को 2.50 करोड़ करने का लालच दिया था, और नोटों की गड्डियां देखकर खुद लालच में पड़ गया।

पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज इस पूरे मामले का खुलासा किया।

तीन की हो गई थी संदिग्ध मौत

 

11 दिसम्बर को थाना उरगा क्षेत्र के ग्राम कुदरी स्थित एक स्क्रैप यार्ड में व्यवसायी अशरफ सहित तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर घटनास्थल निरीक्षण किया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुख्य आरोपी बैगा आशीष दास को तंत्र-मंत्र के माध्यम से 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये करने के झांसे में आकर नितेश रात्रे, अशरफ मेमन एवं सुरेश साहू ने कोरबा में बुलाया था। बैगा आशीष दास से सुरेश साहू का परिचय बिलासपुर निवासी अश्वनी कुर्रे ने कराया और वही बैगा और अन्य 5 लोगों को लेकर कोरबा के ग्राम कुदरी स्थित अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड में पहुंचा। 10 दिसम्बर की शाम को आरोपी तांत्रिक आशीष दास अपने साथ नायलॉन की रस्सी, नींबू, नारियल, अगरबत्ती व अन्य तंत्र-मंत्र सामग्री लेकर यहां पहुंचा था।

तीनों को अंदर बुलाया और…

बताया जाता है कि तंत्र मंत्र के जरिए रकम को कई गुना बढ़ाने का झांसा देने वाले बैगा के समक्ष अशरफ और उसके साथियों ने 5 लाख रुपए के नोटों की गाड़ियां रखी, जिसे देखकर बैगा के मन में लालच आ गया। इस दौरान बैगा ने तीनों को को कमरे के बाहर रस्सी पकड़कर खड़े रहने को कहा और तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के बहाने एक-एक कर उन्हें कमरे के अंदर बुलाया।

घटनाक्रम के मुताबिक बैगा ने सबसे पहले नितेश रात्रे को कमरे के अंदर बैठाकर उसके गले में नायलॉन की रस्सी डाली और बाहर खड़े आरोपियों को रस्सी खींचने को कहा, रस्सी से गला घोंटने के कारण नितेश रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी तरह मृतक अशरफ मेमन व सुरेश साहू को भी तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के बहाने कमरे के अंदर बुलाया और नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई।

तंत्र–मंत्र से ठीक करने का करता रहा नाटक

इस बीच बाहर खड़े अशरफ के परिजन और अन्य लोगों ने जब तीनों को बेहोशी की हालत में देखा और अस्पताल ले जाने की बात कही, तब बैगा ने कहा कि वह इन्हें तंत्र–मंत्र से ठीक कर देगा। ऐसा करके बैगा ने लगभग 4 घंटे बर्बाद कर दिए और उसके बाद लोगों ने अशरफ सहित तीनों व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इन तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले में प्रारंभिक तौर पर थाना सिविल लाइन, रामपुर द्वारा रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम किया गया, लेकिन घटनास्थल थाना उरगा क्षेत्र होने के कारण प्रकरण को थाना उरगा ट्रांसफर किया गया।

पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की हुई पुष्टि

मामले में थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों मृतकों की मृत्यु का कारण Asphyxia due to ligature strangulation (नायलॉन रस्सी से गला घोंटने के कारण दम घुटना) और मृत्यु की प्रकृति Homicidal (हत्या) पाई गई।

घटनाक्रम की विवेचना के दौरान विशेष जांच टीम द्वारा भौतिक साक्ष्य, तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार एवं नगद राशि 5 लाख रुपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01-आशीष दास, पिता – मुकेश दास, उम्र 24 वर्ष, निवासी – कमेल बिहार, बिलासपुर।

02-राजेन्द्र जोगी, पिता – सुन्दर जोगी, उम्र 75 वर्ष, निवासी – जरहाभांठा, जिला बिलासपुर।

03 केशव सूर्यवंशी, पिता – स्व. राम खिलावन, उम्र 55 वर्ष, निवासी – घुरू, गोकुलधाम, सकरी, बिलासपुर।

04-अश्वनी कुर्रे, पिता – पुन्नीलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी – अमेरि, थाना सकरी, बिलासपुर।

05-संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू, पिता – स्व. रामरतन साहू, उम्र 46 वर्ष, निवासी – मोदर, थाना सीपत, बिलासपुर।

06-भागवत प्रसाद, पिता – दिलहरण दास मेहतर, उम्र 48 वर्ष, निवासी – मुकाम मुड़ापार बाजार, मूल निवासी – गवरा पंतोरा, जिला जांजगीर-चांपा।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।

You missed

error: Content is protected !!