कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में बुधवार–गुरुवार देर रात कबाड़ व्यवसाय से जुड़े तीन लोगों की सनसनीखेज ढंग से हत्या हो गई। घटनास्थल कबाड़ व्यावसायी अशरफ मेमन का स्क्रैप यार्ड बताया जा रहा है, जहां मृतकों की पहचान मोहम्मद अशरफ मेमन (पुरानी बस्ती कोरबा), सुरेश साहू (तुलसी नगर कोरबा), और नीतीश कुमार (दुर्ग) के रूप में हुई है।

तंत्र–मंत्र से रकम बढ़ाने या हंडा निकालने का झांसा..?

बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी तब कबाड़ व्यावसायी अशरफ मेमन के कुछ लोग स्क्रैप यार्ड के बाहर खड़े हुए थे। सूत्र बताते हैं कि तंत्र–मंत्र के जरिए लाखों की रकम करोड़ों में बदलने या फिर हंडा निकालने का लालच दिया गया था। यह भी बताया जा रहा है कि इसी कथित ‘रिचुअल’ के दौरान तीनों की स्थिति बिगड़ी और उनकी मौत हो गई या फिर उनकी हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार बिलासपुर से एक बैगा और उसकी टीम इस क्रिया के लिए कुदरी गांव पहुंची थी।

इस घटना के तत्काल बाद तीनों को शहर के NKH अस्पताल ले जाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उधर मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 3 लोगों को हिरासत में ले लिया।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

इस मामले में परिजनों का कहना है कि मृतकों के शरीर पर चोट और खरोंच के निशान मिले हैं। वहीं एक मृतक के मुंह में नींबू भी पाया गया। परिवार का दावा है कि तीनों के साथ मारपीट या जोर-जबरदस्ती से इनकी मौत हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा ज़हरखुरानी की बात कही जा रही है।

पुलिस ने बैगा और 3 अन्य को लिया हिरासत में

पुलिस ने घटनास्थल से बैगा और उसके साथ आए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस ने मृतकों के मोबाइल कॉल डिटेल, घटनास्थल पर मिले सामान और बैगा और उसकी टीम की गतिविधियों को खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!