रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल के गारे पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर-1 में कथित फर्जी जनसुनवाई के विरोध में तमनार क्षेत्र के 14 गांव के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे थे, इसी बीच आज तमनार क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि दो गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जिंदल कंपनी के गारे पेलमा कोल ब्लॉक की हुई जनसुनवाई को फर्जी बताकर तमनार क्षेत्र के 14 गांव के ग्रामीण लिबरा के सीएचपी चौक में कंपनी के गेट के सामने बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करते आ रहे थे। जिससे कंपनी में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया था।

ग्रामीणों की गिरफ़्तारी के बाद उपजा तनाव

इसी बीच आज दो बसों के अलावा दस से अधिक फोर व्हीलर में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए जाम समाप्त कराने को कहा गया।

इस दौरान विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया था। इसी बीच खुरूषलेंगा गांव के पास भारी वाहन के चालक ने सायकल सवार एक ग्रामीण को ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिससे माहौल और गरमा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम एक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां गांव के ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान कई और पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।

उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचपी चौक में एक एंबुलेंस, एक कार के अलावा दो बसों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही तनाव को देखते हुए पूरे गांव की बत्ती काट दी गई है। घटना के बाद ग्रामीण इलाकों में माहौल काफी गर्म हो गया है।

error: Content is protected !!