बिलासपुर। मेडिकल बिल स्वीकृत करने के बजाय फ़ाइल दबाकर बैठने वाले क्लर्क अनुपम शुक्ला को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पैसे के लेनदेन का आडियो वायरल हुआ था।
डीईओ ने निलंबन आदेश में लिखा है, अनुपम शुक्ला, पदनाम सहायक ग्रेड-02 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा विकासखण्ड-बिल्हा, जिला बिलासपुर के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, जिला बिलासपुर के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के जरिये इस कार्यालय को अवगत कराया गया है कि अनुपम शुक्ला सहायक ग्रेड-02 के विरूद्ध प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार वायरल आडियो के वार्तालाप को सुनने से आवाज अनुपम शुक्ला एवं शिल्पा का प्रतीत होता है। वार्तालाप में चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक के संबंध में किसी को जानकारी नही देने संबंधी बात हो रही है जो दूषित मंशा को प्रदर्शित करता है, तथा दो वर्षों तक चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक को भुगतान हेतु सक्षम अधिकारी के समक्ष निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं करना प्रथम दृष्टया स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है जो कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है, का लेख किया गया है। अतएव अनुपम शुक्ला पदनाम सहायक ग्रेड-02 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा विकासखण्ड-बिल्हा, जिला बिलासपुर का उक्त कृत्य कर्मचारी आचरण के प्रतिकूल एवं छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 विपरीत होने के कारण अनुपम शुक्ला, पदनाम सहायक ग्रेड-02 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा विकासखण्ड-बिल्हा, जिला बिलासपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

