भिलाई। दुर्ग जिले में स्कूल जाते समय एक महिला टीचर का अपहरण हो गया। किडनैपर ने महिला के नंबर से उसके पति के फोन पर उसकी फोटो भेजी। उसने टीचर के पति से 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। फोटो देखकर पति और परिवार घबराकर थाने पहुंचा। यह मामला छवानी थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर का नाम राधा साहू (39) है, जो भिलाई सेक्टर-8 में मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाती है। पति का नाम मुकेश साहू है। मुकेश ने थाने में पत्नी की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के 5 घंटे बाद पुलिस ने महिला टीचर को सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।

स्कूल में मैडम के नहीं पहुंचने का फोन आया

दरअसल, शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह राधा साहू अपने घर कैंप-1 से भिलाई सेक्टर-8 में मौजूद मूक-बधिर स्कूल के लिए निकली थी। पति के मुताबिक ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी, लेकिन आज वह स्कूल नहीं पहुंची। रास्ते से किडनैप हो गई।

पति मुकेश साहू के मुताबिक जब राधा स्कूल नहीं पहुंची तो उसके स्कूल से फोन आया। पति से स्कूल प्रबंधन ने पूछा कि राधा साहू आज क्यों नहीं आई। पति को यह सुनकर शक हुआ और वह तुरंत उसे ढूंढने लगा कि पत्नी आखिर कहां गई है। इसी बीच महिला के पति को उसके मोबाइल फोन से कॉल आया।

5 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हारी पत्नी को छोड़ेंगे

इस दौरान किडनैपर ने कहा कि उसकी पत्नी को किडनैप कर लिया गया है। तुम्हारी पत्नी को एक पेड़ के नीचे बांधकर रखा गया है। अगर तुम 5 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हारी पत्नी को छोड़ देंगे। सबूत के तौर पर किडनैपर ने महिला के मोबाइल फोन से एक फोटो खींचकर उसके पति को भेज दी।

फोटो देखकर परिवार डर गया। पति तुरंत कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। मुकेश साहू ने छावनी पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी राधा साहू के किडनैपिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने पति और परिवार को पूछताछ के लिए थाने में बैठाकर रखा।

महिला टीचर को सकुशल बरामद किया

वहीं मामले पर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि छावनी थाना अंतर्गत एक महिला शिक्षिका के अपहरण की रिपोर्ट दोपहर को दर्ज कराई गई थी। महिला टीचर को सकुशल बरामद कर लिया गया है। महिला और एक संदेही से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस जल्द करेगी खुलासा

पुलिस ने अपहरण के इस मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि अपहरण का यह मामला पूरी तरह संदिग्ध है। क्योंकि जिस तरह महिला की तस्वीर उसके पति को भेजी गई, वही संदेह पैदा करती है। अब यह तो पुलिस की जांच से खुलासा होगा कि सच क्या है, मगर सच चौंकाने वाला होगा, ऐसा कहा जा रहा है।

error: Content is protected !!