रायपुर। फेसबुक ऐड के माध्यम से खुद को आर्मी जवान बताकर कम मूल्य में स्कॉर्पियो बिक्री एवं शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभांश देने के बहाने 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने में संलिप्त 2 ठग ओडिशा से गिरफ्तार किए गए हैं।

रेंज साइबर थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच के बाद सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम ओडिसा भेजी थी। प्रार्थियों को कॉल करने में शामिल आरोपी अजय हो एवं धोखाधड़ी की रकम को इधर उधर करने में शामिल आरोपी चिन्मय राउत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के अलावा असम, केरल, कर्नाटक, पंजाब, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मूकश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडृ, पश्चिम बंगाल में रिपोर्ट दर्ज है।

केस न. 1 : भोलेश्वर शोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेसबुक में स्कॉर्पियो बिक्री का ऐड देखकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तब अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर कम मूल्य पर स्कॉर्पियो बिक्री करने की बात बताकर प्रार्थी से 9.5 लाख रुपए लेकर स्कॉर्पियो नहीं देकर धोखाधड़ी कर ली। इस प्रकरण में आरोपी अजय हो को गिरफ्तार किया गया है।

केस न 2 : विरल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की ask investment manager limited के संचालन कर्ता ने (शेयर ट्रेडिंग) में अधिक लाभांश दिलाने के नाम से 40 लाख रुपए इनवेस्ट करवाकर रकम वापस नहीं कर धोखाधड़ी कर ली। रिपोर्ट पर थाना खम्हारडीह में धारा 318(4), 3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। प्रकरण में चिन्मय राउत को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी :

1 अजय हो, 37 वर्ष, पता पोड़ा सिगड़ी सुंदरपाल, जिला केऊंझर, ओडिशा

2 चिन्मय राउत, 30 वर्ष, पता मौजा छितरी 398, गोर्वधनपुर, टोमका, जाजपुर, ओडिशा

You missed

error: Content is protected !!